देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कहा, जिन्होंने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देश और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है मैं उनको प्रणाम करता हूं। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हम उन वीर जवानों का स्मरण करें जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान हम सभी की सुरक्षा के लिए दिया।
सीएम धामी ने कहा कि हम पूरी प्रतिबद्धता से उन जवानों के परिवारों के साथ हैं। जो हमारी पुलिस व्यवस्था है उसमें अनेक प्रकार की चुनौतियां भी हैं। निश्चित तौर पर पुलिस जवानों के लिए अच्छे आवास और अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए इसलिए मैंने घोषणा की है कि आगामी 3 वर्षों तक प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ की राशि पुलिस के जवानों के आवास बनाने के लिए दी जाएगी।
