R&AW chief Parag Jain: केंद्र ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R-AW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन (Parag Jain, 1989-batch IPS officer, appointed R&AW secretary) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया है. 1989 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे. फिलहाल जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम खुफिया जानकारी जुटाकर बड़ी भूमिका निभाई थी.
पराग जैन को आतंकवाद विरोधी अभियानों और सामरिक खुफिया में व्यापक अनुभव है. वे जम्मू-कश्मीर में भी केंद्र सरकार की रणनीतियों का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने चंडीगढ़ में एसएसपी और कनाडा व श्रीलंका में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर भी काम किया है.
30 जून से वह भारत की सबसे संवेदनशील और शक्तिशाली खुफिया एजेंसी RAW की कमान संभालेंगे. वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। रवि सिन्हा का मौजूदा कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पराग जैन का कार्यकाल दो साल होगा। वे 1 जुलाई 2025 तक के निश्चित कार्यकाल के लिए यह पदभार ग्रहण करेंगे। पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के ठिकानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
