
मंगलवार सुबह सूबे के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहरें महसूस की गईं, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। हालांकि दोपहर होते-होते धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बुधवार को भी कई जिलों में घना कोहरा और ठंडी हवाएं परेशान कर सकती हैं।
कहां-कहां अलर्ट जारी है?
बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 16 ज़िलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। साथ ही, 18 ज़िलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर और आगरा समेत कई क्षेत्र शामिल हैं।
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और बलिया जैसे शहरों में मंगलवार को दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
42 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पछुआ हवाओं के चलते ठंड में अभी कमी की उम्मीद नहीं है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शाहजहांपुर समेत कुल 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हवाई यातायात पर पड़ा असर
कोहरे की वजह से मंगलवार को लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ानों की रफ्तार थम गई। जेद्दा की फ्लाइट एसवी 893 साढ़े सात घंटे देरी से रवाना हुई, जबकि रियाद, मस्कट और मुंबई जाने वाली कई उड़ानें एक-एक घंटे देर से चलीं। कुल 18 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
और भी बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में मौसम और करवट ले सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि कोहरे और सर्दी से बचाव के उपाय करें और सतर्क रहें।
यूपी की हर खबर के लिए जुड़े रहें ज़ी न्यूज़ से
उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर ताज़ा खबर पाने के लिए जुड़े रहें ज़ी न्यूज़ के साथ। हम लाते हैं आपके लिए पल-पल की सटीक जानकारी, ताकि आप रहें हर परिस्थिति के लिए तैयार।
