
गोरखपुर, 28 जून 2025 – गोरखपुर में दुकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान के विरोध में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंचा। सपा नेताओं ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और स्थानीय व्यापारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।
सर्किट हाउस पर रोका गया सपा प्रतिनिधिमंडल
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोरखपुर में जिन व्यापारियों की दुकानें बिना मुआवजे के तोड़ी जा रही थीं, उनकी पीड़ा जानने और समर्थन जताने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस पहुंचा। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोकने की कोशिश की। इसके विरोध में सपा नेताओं ने मौके पर ही धरना दिया और नारेबाजी की।
“व्यापारियों को बिना मुआवजा दिए उजाड़ा जा रहा”
माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया कि प्रशासन व्यापारियों को उचित मुआवजा दिए बिना जबरन दुकानें गिरा रहा है। व्यापारियों ने यह तक कहा कि, “बाबा (CM योगी) जब होली खेलने आते हैं तो जगह कम पड़ती है, इसलिए हमारी दुकानें तोड़ी जा रही हैं।” उन्होंने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों की रोजी-रोटी छीन रही है।
“अब गोरखपुर बनेगा दूसरी अयोध्या”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता ने दावा किया कि आक्रोशित व्यापारियों ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह अयोध्या की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया था, अब गोरखपुर को भी “दूसरी अयोध्या” बनाया जाएगा।
“भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने नहीं दी सुरक्षा”
माता प्रसाद पांडे ने यह भी कहा कि गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को काले झंडे दिखाए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मेयर और विधायक बाहरी लोगों को बुलाकर बुलडोजर की कार्रवाई करा रहे हैं, जबकि उनके अपने कार्यकर्ता मौके से नदारद थे।
जटाशंकर चौराहे पर सबसे बड़ी दुर्घटना
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने गोरखपुर के जटाशंकर चौराहे की घटना को सबसे बड़ी दुर्घटना बताया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई से आमजन का भरोसा प्रशासन से उठता जा रहा है।
