Sawan: सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के लिए भारतीय डाक विभाग (indian post office service) ने एक नई सौगात दी है। अब काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाया जा सकता है। यह सेवा पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की देखरेख में चलाई जा रही है।
काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पाने के लिए 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी मंडल), पिन – 221001 को भेजना होगा। प्रसाद में ज्योतिर्लिंग छवि, महामृत्युंजय यंत्र, शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट शामिल है।
सोमनाथ मंदिर के लिए 270 रुपये का ई-मनीऑर्डर श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला-जूनागढ़, गुजरात – 362268 को भेजना होगा। ई मनीऑर्डर पर ‘प्रसाद के लिए बुकिंग’ लिखना जरूरी होगा। प्रसाद में 400 ग्राम के पैकेट में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल व 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल रहेगी।
