सोनीपत के खरखोदा क्षेत्र में 24 अक्टूबर को गोपालपुर के निवासी पिता-पुत्र धर्मवीर और मोहित की हत्या के मामले में वांछित कुख्यात शार्प शूटर शुभम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह घटना मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुई, जहां सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
शुभम और उसके साथियों पर गोपालपुर के रहने वाले धर्मवीर और उनके बेटे मोहित की गोली मारकर हत्या का आरोप है। हमलावरों ने 10-15 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला माना जा रहा है। हत्या की जांच के दौरान एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 और सीआईए-1 को शुभम के छिपने की सूचना मिली। जब पुलिस ने उसे घेरा, तो शुभम ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में शुभम को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। उसका एक साथी बाइक पर सवार होकर फरार होने में सफल रहा। मुठभेड़ स्थल पर सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। शुभम का शव खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुभम पर दर्जनों संगीन आपराधिक वारदातों के आरोप थे, जिनमें हत्या, गोलीबारी और गैंगवार शामिल हैं। वह लंबे समय से फरार था और इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की नजरों में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
