सिंगाही खीरी। श्री रामलीला मेला समिति ने महारानी सूरथ कुमारी रामलीला मेला समिति सिगाही पर बिना आधिकारिक परमिशन के नगर पंचायत के मेला मैदान पर भूमि पूजन करने का आरोप लगाकर मुख्य विकास कार्यालय में पेश होकर प्रार्थना पत्र देकर रजिस्ट्रेड महारानी सुरथ कुमारी मेला समिति पर मेले से होने वाली आमदनी मे गोल माल करने की मांग कर समिति के अभिलेखो की जाच कर सोशल आडिट कराने की माग की है ।
श्री राम लीला मेला समिति सिंगाही छावनी जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि महारानी सूरत कुमारी मेला समिति निरंतर कई वर्षों से सिंगाही रामलीला मेले का आयोजन करती चली आ रही है.
मेले में नगर पंचायत कार्यालय को मुनासीब मामूली किराया देकर मेला लगाने की अधिकारी परमिशन लेती है और मीटर के हिसाब से दुकानदारों से मनमाफीक रकम की वसूली करती हैझूला खेल तमाशा व फुटपाथी दुकान दारो से जगह ठेका पट्टी व जन सहयोग से एकत्रित की जाने वाली राशि में गोलमाल कर मन माने ढंग से खर्च कर बंदर बाट कर रही है.
मेले का कोई भी होने वाले आय व् व्यय के खर्च को सार्वजनिक नही करती है। रजिस्टर्ड समिति मेले में समिति के बायलाज के नियम के अनुसार मेले से होने वाली आय और व्यव को सार्वजनिक कर महत्व पूर्ण मेले के दस्तावेज का सोशल आडिट व दस्तावेज सार्वजनिक कर करने की मांग की है कागजात की जांच कर करने व मेला करने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की है।
