Lucknow : भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 41 साल बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ( Group Captain Shubhanshu Shukla ) मंगलवार (10 जून) को सुबह एक्सिओम स्पेस के एक्सिओम-4 मिशन ( Axiom Space’s fourth private astronaut mission) के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा पर रवाना होंगे। यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और निजी कंपनी स्पेसएक्स की साझेदारी में संचालित किया जा रहा है।
शुभांशु शुक्ला ( Group Captain Shubhanshu Shukla ) यूपी के लखनऊ ( Triveni Nagar Sitapur Road Lucknow ) के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश के साथ उनके घरवालों को भी गर्व है। उनके अंतरिक्ष रवाना होने से उनके घर को उनकी जीवन यात्रा से जुड़े पोस्टर लगाकर सजाया गया है। साथ ही इसमें उनको इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी गई है। इनमें वह अलग-अलग कार्यक्रमों में दिख रहे हैं। किसी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। किसी में वह प्रशिक्षण स्थान पर दिख रहे हैं।
शुभांशु ( Group Captain Shubhanshu Shukla ) अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम स्पेस के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन का हिस्सा बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं। मिशन मंगलवार को सुबह 8:22 बजे लॉन्च होगा। यह फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर ( NASA’s Kennedy Space Centre in Florida ) से उड़ान भरेगा। यात्रा पर रवाना होने से पूर्व शुभांशु ( Group Captain Shubhanshu Shukla ) ने कहा, मिशन का हिस्सा बनना बेहद सौभाग्यशाली है। शुक्ला( Group Captain Shubhanshu Shukla ) जिन्हें ‘शक्स’ उपनाम से जाना जाता है, अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
41 साल पहले उनके आदर्श राकेश शर्मा ने 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सोयुज अंतरिक्ष यान पर सवार होकर आठ दिनों तक कक्षा में रहने के लिए अंतरिक्ष उड़ान भरी थी।
