
शिलांग से रहस्यमयी ढंग से लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज इलाके में ढाबे से बरामद, मेडिकल परीक्षण के बाद महिला पुलिस की अभिरक्षा में
गाजीपुर: शिलांग के नेग्रियाट इलाके से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई मध्य प्रदेश की सोनम रघुवंशी को गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र से रविवार देर रात बरामद कर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला सोनम जैसी दिखने वाली एक ढाबे के पास देखी गई है। सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपनी हिरासत में लिया।
मेडिकल परीक्षण के बाद महिला अभिरक्षा में
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सोनम को तुरंत मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। इस मामले की सूचना इंदौर (मध्य प्रदेश) पुलिस और मेघालय पुलिस को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर पुलिस जल्द ही सोनम को लेने के लिए गाजीपुर पहुंच सकती है।
हनीमून पर गए कपल की कहानी में नया मोड़
सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी 21 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। 23 मई को दोनों मावलखियात लौअ पहुंचे थे, जहां से अचानक उनका कोई अता-पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार, आखिरी बार दोनों को तीन अंजान लोगों के साथ देखा गया था, जो हिंदी में बात कर रहे थे। बाद में उनकी रेंट पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में मिली, जबकि 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेई सॉडोंग फॉल्स की घाटी में मिला।
पुलिस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां कर रहीं थीं तलाश
राजा की मौत के बाद से ही सोनम की तलाश तेज कर दी गई थी। मेघालय पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां मिलकर उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई थीं। इसी दौरान रविवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सोनम के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर होने की सूचना दी, जिसके बाद उसे सकुशल बरामद कर लिया गया।Sonam
अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में एएसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सोनम को बरामद कर लिया गया है और पूरी सुरक्षा के साथ मेडिकल परीक्षण के बाद महिला अभिरक्षा में रखा गया है। संबंधित राज्य की पुलिस को सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह मामला अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस अब सोनम से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर उनके पति की मौत के पीछे क्या वजह रही और वह खुद अचानक गाजीपुर कैसे पहुंच गईं।
