
Iamge Source: Internet
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही। पहले टेस्ट में भारत ने लीड्स के मैदान पर पहली पारी में 471 रन और दूसरी पारी में 364 रन बनाए — यानी कुल 835 रन। इसके बावजूद टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
यह टेस्ट इतिहास में किसी भी हारी हुई टीम द्वारा बनाए गए चौथे सबसे ज्यादा रन हैं। इस अनचाही लिस्ट में भारत अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जो दर्शाता है कि सिर्फ बड़ा स्कोर जीत की गारंटी नहीं देता, खासकर अगर गेंदबाजी नाकाम हो जाए।
टेस्ट में हार के बावजूद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 टीमें:
1. इंग्लैंड – 861 रन (1948, लीड्स)
1948 में लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 861 रन बनाए थे। इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। यह आज भी इस अनचाही सूची में सबसे ऊपर है।
2. पाकिस्तान – 847 रन (2022, रावलपिंडी)
2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने दोनों पारियों में 847 रन बनाए थे, फिर भी इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रूप से वह मैच जीत लिया।
3. न्यूजीलैंड – 837 रन (2022, नॉटिंघम)
2022 में नॉटिंघम टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 837 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने फिर भी मैच अपने नाम कर लिया।
4. भारत – 835 रन (2025, लीड्स)
अब भारत का नाम भी इस सूची में दर्ज हो गया है। पहली पारी में 471 और दूसरी में 364 रन के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी।
5. इंग्लैंड – 817 रन (1921, एडिलेड)
1921 के एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 817 रन बनाए थे, फिर भी मुकाबला गंवा बैठा।
भारत के लिए चिंता का विषय
- भारत की बल्लेबाज़ी ने तो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।
- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए टेस्ट अपने नाम कर लिया।
- गेंदबाजों का असरहीन प्रदर्शन और गलत समय पर रणनीतिक चूक टीम इंडिया को भारी पड़ी।
क्या कहते हैं आंकड़े?
यह मैच भारत के लिए सिर्फ हार नहीं, बल्कि एक कड़वा सबक है कि टेस्ट क्रिकेट में मात्र रन बनाना ही काफी नहीं, गेंदबाजी और फील्डिंग का संयोजन भी जीत की कुंजी है।
