लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में देश के कई राज्यों में सड़कों और हाईवे पर खुले घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। इसमें देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे और सड़कों से आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। ऐसे में अब पशु प्रेमियों में गुस्सा है और वह सड़को पर उतर कर कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ के मोती महल लॉन में भी पशु प्रेमियों ने कोर्ट के इस फैसले का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे पशु प्रेमियों की मांग है कि कोर्ट इस फैसले को वापस ले।
दरअसल, आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों और अन्य ऐसे मवेशियों को तुरंत हटाए जाने और उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है।
