सलमान खान की पर्सनैलिटी पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा मांगने वाली शिकायत पर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई की है।
सुपरस्टार सलमान खान अपने पर्सनैलिटी, पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंचे हैं। अब आज हाईकोर्ट ने सलमान की याचिका पर सुनवाई की है। कोर्ट ने इस मामले में सोशल मीडिया मध्यस्थों को 3 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सलमान खान ने एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में शिकायत की थी।
पर्सनैलिटी-पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए सलमान से पहले भी कई एक्टर्स कोर्ट का रुख कर चुके हैं। इनमें सिंगर आशा भोसले, अभिनेता सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार जैसे नाम शामिल हैं। कई सेलेब्स की दायर याचिका पर कोर्ट अपना फैसला भी सुना चुकी है।
ऐसे हो रहा पर्सनैलिटी-पब्लिसिटी राइट्स का उल्लंघ
लगातार आ रहे पर्सनैलिटी-पब्लिसिटी राइट्स के मामलों के बीच जानते हैं आखिर क्या है पर्सनैलिटी-पब्लिसिटी राइट्स। दरअसल, सलमान खान से पहले जिन कलाकारों ने इस मामले में कोर्ट में शिकायत की है, उनकी याचिका में बताया गया है कि एक्टर के नाम, आवाज, हाव-भाव, पहचान से जुड़ी चीजों को लेकर उल्लंघन हो रहा है। इसी चीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसमें एआई से बनाए डीपफेक फोटो और वीडियो शामिल हैं। साथ ही नकली सामान, भ्रामक विज्ञापन, झूठे ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाए जाते हैं, जिन पर रोक की मांग कलाकार कर रहे हैं। कई सेलेब्स के अनुसार इससे उनके व्यक्तित्व अधिकारों का दुरुपयोग होता है। ऐसा ही कुछ सलमान के मामले में भी है।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
