
Image: Internet
मुजफ्फरनगर, यूपी:बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में रविवार की रात एक निकाह समारोह उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गया जब एक युवती पुलिस को लेकर बारात में आ धमकी और खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए जोरदार हंगामा कर दिया। युवती ने दूल्हे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती की बात सुनते ही दुल्हन पक्ष ने निकाह से इनकार कर दिया और बारात को बंधक बना लिया।
बारात पहुंची थी दो भाइयों की
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा निवासी अफसर के दो बेटों – रिजवान और मेहकार की शादी गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी शाहिद की बेटियों – रेशमा और साजमा से तय हुई थी। रविवार को बारात जोर-शोर से रसूलपुर पहुंची। बारातियों का स्वागत हुआ, नाश्ता और खाना भी चल रहा था।
पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका
इसी दौरान दूल्हा रिजवान की एक प्रेमिका फुगाना थाने पहुंची और आरोप लगाया कि रिजवान ने उससे शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए हैं। वह चाहती थी कि यह शादी रुकवाई जाए। पुलिस प्रेमिका को साथ लेकर शादी स्थल पर पहुंची, जहां लड़की ने बारात के बीच पहुंचकर निकाह से ऐन पहले हंगामा कर दिया।
दुल्हन पक्ष ने तोड़ा रिश्ता, मांग रखी
जब दुल्हन पक्ष ने युवती से हंगामे का कारण पूछा, तो उसने पूरी प्रेम कहानी और दुष्कर्म का आरोप विस्तार से बताया। यह सुनकर दुल्हन पक्ष ने तत्काल दोनों निकाह रोक दिए और बारात को बंधक बना लिया। उन्होंने शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग रखी।
पंचायत बैठी, पुलिस मौजूद
मौके पर सूचना मिलने पर बुढ़ाना पुलिस भी पहुंची। गांव के जिम्मेदारों और पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया।
थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने कहा कि युवती की ओर से शिकायत मिली है। दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया है। तहरीर मिलने के बाद मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष:
इस पूरे घटनाक्रम से शादी समारोह हंगामे और तनाव में बदल गया। फिलहाल, गांव में पंचायत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश जारी है।
