बरेली में सपा नेता आजम खां के करीबी सपा नेता समेत दो के बरात घरों पर बुलडोजर चला। 550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल जमीन पर गुड मैरिज हॉल बना है। 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल जमीन पर ऐवान-ए-फरहत बना है। बीडीए के दो बुलडोजर को एक मैरिज हॉल की दीवार और बाहरी गेट ध्वस्त करने में सवा तीन घंटे लगे। इस दौरान महिलाओं ने विरोध किया।
बरेली में सूफी टोला स्थित बरात घर ऐवान-ए-फरहत और गुड मैरिज हाल को ध्वस्त करने का आदेश 12 अक्तूबर 2011 को जारी हुआ। आदेश के 14 साल एक माह 12 दिन बाद 24 नवंबर 2025 को बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने सरफराज वली खां और राशिद खां व उसके भाइयों नसीम खां व आसिफ खां को संबंधित भवन स्थलों को खाली करने का नोटिस जारी किया।
इसके बाद मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। इतने लंबे अरसे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई क्यों नहीं की गई, यह बीडीए की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है। सपा नेता सरफराज वली खां की गिनती पूर्व मंत्री आजम खां के करीबियों में होती है। आजम खां जब उत्तर प्रदेश हज समिति के अध्यक्ष थे तो सरफराज सदस्य थे।
फाइलों में ही दबा रहा अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश
वर्ष 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा की सरकार बनी तब भी सरफराज और राशिद के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश फाइलों में ही दबा रहा। 26 सितंबर 2025 को शहर में बवाल हुआ। इसके बाद मौलाना तौकीर रजा खां व उसके करीबियों पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ ही उनके अवैध निर्माण कार्यों पर भी कार्रवाई शुरू हुई इसी क्रम में प्रदेश में सरकार बदलने के आठ साल नौ माह बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उधर, इस संबंध में बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने कहा कि सुनवाई और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद विधिसंगत तरीके से कार्रवाई की जा रही है। नियम-कानून की अनदेखी करने वाले कार्रवाई की जद में आते ही हैं।
तीन दिन से नहीं जला चूल्हा, तीन परिवार कहां जाएं
बुलडोजर को देख कर गुड मैरिज हॉल के ऊपरी हिस्से में रहने वाली महिलाओं की आंख से आंसुओं की धार रुक नहीं रही थी। राशिद के परिवार की आफरीन अनीस ने कहा कि यह हमारे दादा की जमीन है। तीन दिन से घर का चूल्हा नहीं जला है। बीडीए और पुलिस-प्रशासन मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है। 15-20 दिन की हमें मोहलत दें। जल्दबाजी में कार्रवाई की क्या जरूरत है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मोहल्ले में आसपास की गलियों से मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया था। हर गली से मुख्य मार्ग पर आने-जाने पर पाबंदी लगा रखी थी। ईसाइयों की पुलिया के सामने सूफी टोला जाने वाले मार्ग से पहले बीच रास्ते में पुलिस ने अपनी जिप्सी खड़ी कर रास्ता ब्लॉक कर दिया था। सूफी टोला के मुख्य मार्ग पर खुली दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया था। कार्रवाई देखने के लिए आ रहे लोगों को पुलिस खदेड़ दे रही थी।
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
