धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के किशोर पुरवा जंगलवाली गांव निवासी रंजीत की बृहस्पतिवार को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया। रात में उसका शव गांव में लाया गया तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह हत्यारोपी को उनके सामने लाने की मांग करने लगे।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के किशोर पुरवा मजरा जंगलवाली निवासी रंजीत कुमार की हत्या के बाद शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रात में शव को गांव लाया गया तो एक राजनैतिक दल के कुछ लोग पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। शनिवार सुबह से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। लेकिन परिजनों की मांग है कि हत्यारोपी को उनके सामने लाया जाए। इसके बाद वह शव का अंतिम संस्कार करेंगे।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के किशोर पुरवा जंगलवाली गांव निवासी रंजीत की बृहस्पतिवार को शहर के हाथीपुर उत्तरी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार रात जब रंजीत का शव उसके गांव धौरहरा क्षेत्र के किशोरपुरवा जंगलवाली पहुंचा तो वहां भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिजनों से बात की। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर परिजन नहीं माने
अपने बिजनेस को दें नई उड़ान… विज्ञापन के लिए हमसे करें संपर्क…
साथ ही अपने आस पास की खबरों को करें हमसे साझा ।
हमारा फोन नंबर- +91 92143 83046
