तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की मेगा रैली थी, इनमें लोगों की भीड़ सड़क और आस पास के इलाकों में भारी संख्या में जमा थी। जब रात हो गयी और लोगों की भीड़ बढ़ती रही, तो यहाँ भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे।
एक दूसरे को कुचलते हुए सुरक्षित जगह जाना चाहते थे। इसी में दबकर अब तक 39 लोगों की मौत की खबर है। घटनास्थल पर झूले, जंडे और पर्टी पोस्टर अभी भी अस्त-व्यस्त पड़े है।
रैली स्थल पर जूतिया और चप्पलें बिखरी पडी है। पोल टूटे पड़े हैं। यहाँ तमाम कागज बिखरे हैं। पार्टी पॉपर्स के कागज और पानी की बोतलों के टुकडे चारों ओर बिखरे दिख रहें है। सड़क पर आने-जाने वाले लोग सुबह होते ही इस विध्वंस को देखकर दंग रह गए।
स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने किसी भी राजनितिक रैली में इतनी बड़ी संख्या में मौतें नहीं देखी। उनका मानना है की युवाओं की उत्सुकता और अधिक नजदीक जाने की कोशिश इस हादसे की मुख्य वजह थी।
जाने वालों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये का ऐलान
विजय ने भगदड़ में मारे जाने वालों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये का ऐलान किया है। विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार। कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है। इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों के खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा। मेरी आंखें और मन व्यथित हैं। आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में उभर आते हैं। स्नेह और प्यार दिखाने वाले मेरे अपने लोग जिनको मैंने खो दिया उनके बारे में सोचकर, मेरा दिल और भी ज़्यादा दुखी है।”
