उज्जैन : दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। उज्जैन की चंबल नदी में एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें 12 लोग सवार थे। हादसा नरसिंह गांव में पुलिया पर हुआ है। यहां ट्रैक्टर यात्रियों समेत नदी में गिर गया। हादसे में 1 लोगों को बाहर निकाला गया है। एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
ASP अभिषेक रंजन ने बताया, “यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 12 लोग सवार थे। हादसा नरसिंह गांव में पुलिया पर हुआ और ट्रैक्टर यात्रियों समेत नदी में गिर गया। SDRF की टीम को बुलाया गया है और 11 लोगों को बाहर निकाला गया है। एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
वहीं, उज्जैन SDM देवेंद्र परासर ने बताया, “पुल के पास एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिस पर कुछ बच्चे सवार थे। बच्चों ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया और वह रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया। 12 में से 11 बच्चों को निकाल लिया गया है और जिला टीम एक बच्चे की तलाश कर रही है।
