हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक दिल दिहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बेटे ने बीमा के पैसों को पाने के लिए बेटे अपने पिता, मां और पत्नी की मौत की साजिश रच डाली। आरोपी ने बारी-बारी से पहले तो इन लोगों का करोड़ों रुपये का बीमा कराया, फिर एक-एक कर इन्हें मौत की नींद सुला दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, विभिन्न बीमा कंपनियों से 50 करोड़ का बीमा क्लेम करने के मामले में ‘निवा बुपा’ कंपनी के प्रतिनिधि ने विशाल कुमार नाम के शख्स पर हापुड़ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विशाल ने बीमा क्लेम हासिल के लिए धोखाधड़ी की है। इसके लिए उसने माता-पिता की मौत की साजिश रची है। उनकी मौत नेचुरल नहीं जान पड़ती है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेरठ निवासी विशाल कुमार और उसके दोस्त को हापुड के मोदीनगर रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस केस में जांच के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मेरठ के विशाल कुमार और उसके दोस्त सतीश कुमार को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, विशाल के पिता मुकेश सिंघल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दुर्घटना के विवरण में विसंगतियां पाई गईं। मुकेश सिंघल ने कई बीमा कंपनियों से करीब 39 करोड़ रुपये का बीमा ले रखा था। बीमा कंपनी निवा बूपा के प्रतिनिधि संजय कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि विशाल को पहले भी अपनी मां और पत्नी की मौत के बाद बीमा क्लेम के रूप में लाखों रुपये मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार, 2017 में विशाल की मां की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जिसके बाद उसे 80 लाख रुपये का बीमा मिला था। इसके अलावा, उसे अपनी पत्नी की मौत के बाद भी 30 लाख रुपये मिले थे। हापुड़ के सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि विशाल और सतीश ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि यह एक बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
