नोएडा । समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि हो सकता है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो मैं सरकार और प्रशासन से मांग करती हूं कि मेरी हत्या का असली दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए।

अतीक अहमद के लिए माफिया शब्द का इस्तेमाल किया- पूजा पाल
वहीं मीडिया से बातचीत में पूजा पाल ने कहा कि मैंने बहुत सोच-विचार करने के बाद ही ये पत्र लिखा है । सदन में मैंने अपनी बात रखते हुए जब सीएम योगी और उनकी नीतियों का समर्थन किया, उन्हें धन्यवाद दिया और अतीक अहमद के लिए माफिया शब्द का इस्तेमाल किया। तब कहीं न कहीं मुझे पार्टी से निष्कासित करने का काम किया गया।
मेरे बारे में अभद्र टिप्पणी की जा रही है- पूजा पाल
पूजा पाल ने कहा, जब से मुझे पार्टी से निष्कासित किया गया है तब से समाजवादी पार्टी के लोग और खासकर अतीक अहमद के समर्थकों का मनोबल बहुत बढ़ा है। मेरे बारे में अभद्र टिप्पणी की जा रही है। मुझे सूचना भी मिली है कि उन्हें(अतीक अहमद) बहुत बड़ी ताकत मिल गई है कि पूजा पाल समाजवादी पार्टी से हटा दी गई हैं, वे जिस तरह से चाहें उस तरह से रहेंगे। ऐसे में मैंने बहुत विचार करने के बाद ही अखिलेश यादव को ये पत्र लिखने का काम किया।
क्या भाजपा में शामिल होंगी पूजा पाल ?
इसी के साथ ही भाजपा में शामिल होने के कयासों पर उन्होंने कहा कि मेरी और भाजपा की वर्तमान विचारधारा मिलती जुलती है। मैं जिस पीड़ा से गुजर रही हूं वे(भाजपा) उस पर अंकुश लगाने की ओर काम कर रहे हैं, जिस कारण हमारे विचार मिल रहे हैं। आगे क्या होगा, यह तो बातचीत करके तय होगा।
