Meerut. प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के भाई चौधरी चरण सिंह विवि के प्रो. विकास शर्मा को व्हाट्सएप पर 22 मेसेज भेजकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। प्रोफेसर ने मेडिकल थाने में नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
प्रोफेसर ने मंगलवार रात 11:05 बजे से 11:27 बजे तक उन्हें व्हाट्सएप पर 22 मेसेज भेजे गए। मेसेज भेजने वाले ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी।
आरोप है कि धीरज कुमार कौशिक नाम के व्यक्ति ने धमकाते हुए मेसेज में लिखा कि कुक्कू चौधरी को लेकर आ रहा हूं। आरोपी ने उन्हें काॅल भी की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रोफेसर के मुताबिक इस प्रकरण से वह काफी आहत और भयभीत हैं। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
