Cyber Fraud in Uttarakhan. नामी होटल कंपनी ( Renowned hotel company) के अकाउंटेंट से 3.20 करोड़ रुपये ठगने (Cyber Fraud) के आरोपी साइबर ठग को एसटीएफ ( STF ) ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। सूरज मौला नाम के इस आरोपी के पास से कई सिम और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी के खाते में एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से भी अधिक का लेनदेन पाया गया है। एसटीएफ ( STF ) आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि टिहरी गढ़वाल के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी। कि उन्हें एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का एमडी बताते हुए कॉल किया था।
फोन पर बताया गया था कि उसने एक नया नंबर लिया है। अब इसी नंबर को सुरक्षित कर लो। इसके बाद कहा गया कि एक नए प्रोजेक्ट में पैसा लगाना है। इसके लिए तत्काल 1.95 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए कहा गया। पीड़ित ने यह रकम श्याम ट्रेडिंग कंपनी के खाते में जमा करा दी।
इसके बाद और रकम जमा करने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने सवा करोड़ रुपये और जमा करा दिए। कुल विभिन्न खातों में 3.20 करोड़ रुपये जमा करा दिए गए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि एमडी ने कोई नंबर नहीं बदला है और न ही प्रबंधन ने किसी अन्य प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की बात कही है। इस पर उन्हें ठगी (Cyber Fraud) का पता चला। इस शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो सूरज मौला का नाम सामने आया।
सूरज मौला के कई बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की गई । इसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है . इसमें पता चला कि मौला के एक ही खाते में केवल 24 घंटों के भीतर एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जमा की गई है। मौला के पास से दो मोबाइल फोन, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड और पांच सिम बरामद हुए हैं। एसटीएफ ( STF ) उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
