
हल्द्वानी | 25 जून 2025 -उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत मंगलवार को उस समय अचानक बिगड़ गई, जब वे कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत कर रहे थे।
समारोह के बाद जब वे मंच से नीचे उतरे और पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल से भावुक मुलाकात कर रहे थे, उसी दौरान अचानक अस्वस्थ महसूस करते हुए गिर पड़े।
डॉक्टर्स की तत्परता से मिला त्वरित इलाज
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उपराष्ट्रपति को तुरंत हल्द्वानी से देहरादून स्थित राजभवन ले जाया गया।
सूत्रों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है। हालांकि, डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
दौरे का कार्यक्रम क्या था?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इसके बाद उन्हें नैनीताल और देहरादून में कुछ और कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी।
पूर्व सांसद से मुलाकात के दौरान भावुक हुए उपराष्ट्रपति
जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल से लंबे समय बाद मुलाकात हुई थी। इस दौरान वे भावुक हो गए और उसी क्षण उनकी तबीयत बिगड़ गई।
