
Image Source: X
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपनी मां विमला देवी के साथ खटीमा विधानसभा क्षेत्र स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने आम जनता से भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रियता से हिस्सा लेने की अपील की।
कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 ब्लॉकों की लगभग 1500 ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हुआ। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज और किच्छा ब्लॉकों की 246 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 4.86 लाख मतदाता 115 जिला पंचायत सीटों समेत 1,746 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
गांवों में दिखा मतदान का जोश
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिला। जहां मैदानी इलाकों में तेज धूप रही, वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम अनुकूल बना रहा, जिससे वोटिंग में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। सभी पोलिंग बूथों पर मतदानकर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी।
धामी ने बताया मतदान को कर्तव्य
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के नागरिकों से पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की नींव होती हैं और प्रत्येक मतदाता की भागीदारी इन चुनावों को मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति जनता की सजगता और भागीदारी से ही सशक्त होती है।
सीएम धामी ने युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से खास तौर पर आग्रह किया कि वे अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर राज्य की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एक-एक वोट राज्य की दिशा और दशा तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, इसलिए मताधिकार का प्रयोग केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है।
