
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है। स्कैन में पुष्टि हुई है कि उनके पैर में फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से वह शेष टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पंत की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ी क्षति होगी क्योंकि वह टीम के सबसे आक्रामक और मैच जिताने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि पंत की गैरहाजिरी में किसे मौका दिया जाएगा। फिलहाल टीम में ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर मौजूद हैं, लेकिन पूरे सीरीज को देखते हुए एक और विकल्प की आवश्यकता पड़ेगी।
ऐसे में सेलेक्टर्स की नजरें ईशान किशन की ओर जा सकती हैं, जो करीब दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति अंतिम टेस्ट के लिए ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर रही है। यह टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाना है। ईशान ने अपना पिछला टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला।
जहां तक पंत की चोट की बात है, उन्हें यह चोट तब लगी जब वह 37 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिस वोक्स की एक तेज गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में वह चूक गए और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। इंग्लैंड ने LBW की जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नकार दिया। DRS में भी फैसला भारत के पक्ष में गया क्योंकि गेंद पहले बैट से टकराई थी।
हालांकि, गेंद के प्रभाव से पंत बुरी तरह से दर्द में दिखे। वह चल भी नहीं पा रहे थे और जैसे ही मेडिकल टीम पहुंची, पता चला कि चोट काफी गंभीर है। उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए मिनी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं। चूंकि भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है, यह टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसे में पंत का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। खास बात यह है कि इससे पहले तीसरे टेस्ट में उनकी उंगली भी चोटिल हुई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने चौथा टेस्ट खेला था।
