
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है — कहीं चटक धूप है तो कहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को चौंका रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों के भीतर वर्षा की गतिविधियां लगभग थम जाएंगी, हालांकि इसके बाद फिर से तेज बारिश की वापसी हो सकती है।
30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी आशंका है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात और आगरा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी मौसम सक्रिय रहने के संकेत हैं।
बिजली-गरज के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चंदौली, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
इसी तरह प्रयागराज, प्रतापगढ़, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी जैसे जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली चमकने और बादल गरजने के आसार बने हुए हैं।
